7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जनवरी से तृणमूल कांग्रेस का राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान

राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने एक जनवरी से राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है.

अभिषेक बनर्जी ने दिये सख्त निर्देश

राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता तक पहुंचाने को कहा

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने एक जनवरी से राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसी दिन पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में यह घोषणा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया. जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य सरकार के पिछले 15 वर्षों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने बैठक में स्पष्ट किया है कि राज्य भर में समाज के विशिष्ट व प्रभावशाली लगभग 1800 लोगों के जरिये यह रिपोर्ट कार्ड घर-घर पहुंचाया जायेगा. खास बात यह है कि तृणमूल नेताओं को विरोधी दलों के समर्थकों के घरों तक भी पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई का समय है, एक मिनट की ढील भी विपक्ष को मौका दे सकती है, इसलिए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में बनर्जी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान में लोगों से संवाद के दौरान संयम और विनम्रता बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि व्यवहार से ही पहचान बनती है और जनता को कार्यकर्ताओं के आचरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्ष की झलक दिखनी चाहिए. साथ ही, हर जिले में एक-एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने की घोषणा की गयी, जो जमीनी स्तर पर अभियान की निगरानी करेंगे. बनर्जी ने दो जनवरी से खुद मैदान में उतरकर प्रचार शुरू करने की बात कही. उन्होंने पार्टी के बीएलए की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बैठक में भाजपा के नारे के जवाब में नया नारा भी तय किया गया. तृणमूल ने साफ किया कि 2026 का चुनाव ही 2029 की नींव तय करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel