बनगांव. उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका में चेयरमैन पद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है. बुधवार को चेयरमैन गोपाल सेठ के खिलाफ तृणमूल के ही 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दायर किया, जबकि पार्टी के कई अन्य पार्षदों ने इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए विरोध जताया. इस स्थिति को लेकर भाजपा ने तृणमूल पर आंतरिक कलह का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले तृणमूल नेतृत्व ने गोपाल सेठ को चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने खुद को अस्वस्थ बताते हुए पार्षद सुरजीत दास को कार्यभार सौंपने के लिए नगरपालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ईओ) को पत्र दिया. हालांकि, ईओ ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसी बीच, बुधवार को नाराज 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे नगरपालिका के ईओ और बनगांव के एसडीओ को सौंपा. दूसरी ओर, तृणमूल के कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर न करके जिला तृणमूल कार्यालय में विरोध दर्ज कराया. विरोध करने वाले पार्षदों का कहना है कि जब तक पार्टी हावकमान आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं करता, वे गोपाल सेठ को ही चेयरमैन मानेंगे. वहीं, गोपाल सेठ का कहना है कि पार्टी ने भले ही इस्तीफा देने को कहा है, पर हाइकोर्ट में दायर रिट पिटीशन के कारण वह फिलहाल इस्तीफा नहीं दे सकते. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को असुविधा से बचाने के लिए उन्होंने कार्यभार सौंपने की कोशिश की है. गोपाल सेठ द्वारा वाइस चेयरमैन को पद से हटाया जाना भी विवाद का कारण बना है. इस मुद्दे पर वाइस चेयरमैन के पति और पूर्व चेयरमैन शंकर आढ्या ने हाइकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की है. बनगांव नगरपालिका में चल रही इस खींचतान के चलते प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

