29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथपुर नगरपालिका के चार पार्षदों को तृणमूल का शोकॉज

चारों तृणमूल पार्षदों के नाम प्रणव देवघरिया, मृत्युंजय प्रामाणिक, मालविका साई व सुशांत शेखर घोष बताये गये हैं

10 दिनों में जवाब नहीं देने पर होगी कड़ी कार्रवाई पुरुलिया. तृणमूल कांग्रेस संचालित रघुनाथपुर नगरपालिका के चार तृणमूल पार्षदों को पार्टी की ओर से कारण बताओ (शोकॉज) नोटिस जारी किया गया है. कुल 13 सीटों की रघुनाथपुर नगरपालिका में इस समय 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर भाजपा के प्रतिनिधि हैं. चारों तृणमूल पार्षदों के नाम प्रणव देवघरिया, मृत्युंजय प्रामाणिक, मालविका साई व सुशांत शेखर घोष बताये गये हैं. इन पार्षदों ने नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउड़ी एवं कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इनका दावा है कि नगरपालिका में अवैध तरीके से टेंडर किया जा रहा है. नगरपालिका में जबरन पार्षदों से हस्ताक्षर करा कर टेंडर पास किये जा रहे हैं. इस बाबत पार्टी को बार-बार बताने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया. इन पार्षदों का यह भी दावा है कि वे लोग नगरपालिका में भ्रष्टाचार व धांधली को लेकर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम से भी शिकायत कर चुके हैं. नतीजन उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया. इन पार्षदों की मांग है कि नगरपालिका में भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायतों के मद्देनजर पड़ताल की जाये. पूछे जाने पर वे लोग इसका जवाब भी देंगे. उधर, पार्षदों के आरोप को सिरे से नकारते हुए नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी ने कहा कि नियमों के अधीन ही टेंडर जारी किये जाते हैं. असल में मोर्चा खोलनेवाले पार्षद यहां किये जा रहे विकास कार्य को नहीं देख पा रहे. यही नहीं, ये पार्षद पालिका की बैठकों में भी नहीं आ रहे हैं. इस बाबत पुरुलिया में तृणमूल के जिलाध्यक्ष सोमेन बेलथोड़िया तथा रघुनाथपुर शहर तृणमूल के अध्यक्ष विष्णुचरण मेहता ने कहा कि चारों पार्षद पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं. इसलिए उन्हें शोकॉज किया गया है. पार्षदों को 10 दिनों में लिखित जवाब देना है, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें