बनगांव. दो परिवारों के बीच विवाद सुलझाने गयी तृणमूल की एक महिला पंचायत सदस्य की बुरी तरह से पिटाई की गयी. घटना उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, निखिल पाल, शुभंकर पाल व दीपंकर पाल नामक तीन भाइयों में धान सुखाने से संबंधित विषय को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर स्थानीय तृणमूल की महिला पंचायत सदस्य पहुंची. दोनों परिवारों के विवाद सुलझाने गयी उस महिला को कथित तौर पर बुरी तरह से पीटा गया. आरोप है कि पाल परिवार के लोगों ने यौन उत्पीड़न भी किया. अंत में स्थानीय लोगों की तत्परता से महिला को बचाया गया. पीड़िता ने गाइघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय पंचायत दफ्तर में भी शिकायत की गयी है. गाइघाटा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है