24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता के खिलाफ ‘झूठे प्रचार’ पर तृणमूल महिला कांग्रेस की विरोध रैली

यह रैली अपराह्न करीब तीन बजे ट्रायंगुलर पार्क से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए हाजरा मोड़ पर समाप्त हुई.

कोलकाता. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे कथित गलत और झूठे प्रचार के विरोध में शुक्रवार को तृणमूल महिला कांग्रेस ने महानगर में एक विरोध रैली निकाली. यह रैली अपराह्न करीब तीन बजे ट्रायंगुलर पार्क से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए हाजरा मोड़ पर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. रैली में मौजूद मंत्री डॉ शशि पांजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा के कुछ नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर झूठा प्रचार कर उन्हें अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजनीतिक रूप से तृणमूल का मुकाबला करने में विफल होने के कारण भाजपा ऐसे हथकंडे अपना रही है, जो काफी निंदनीय है. मुख्यमंत्री का अपमान करना इस राज्य की हर महिला का अपमान है. इसलिए हम (तृणमूल महिला कांग्रेस) इसका विरोध कर रहे हैं. अगर वे (भाजपा) सियासी जंग नहीं लड़ सकते, तो उन्हें अपना स्तर इतना नहीं गिराना चाहिए और इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel