25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया : तृणमूल नेता ने अपने ही सुरक्षा गार्ड पर चलायी गोली

नीय नेता सेजाजुल हक शाह, मीठू ने अपने ही सुरक्षा गार्ड पर गोली चला दी.

गोली निशाने पर नहीं लगी, बच गयी सुरक्षा गार्ड की जान

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के थानापाड़ा क्षेत्र में रविवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता सेजाजुल हक शाह, मीठू ने अपने ही सुरक्षा गार्ड पर गोली चला दी. हालांकि, गनीमत रही कि गोली निशाने पर नहीं लगी और गार्ड बाल-बाल बच गया. पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से कई अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं. मीठू शाह करीमपुर पंचायत समिति संख्या 2 के सहायक अध्यक्ष हैं और पूर्व माओवादी स्क्वाड लीडर रह चुके हैं.

शराब के नशे में देर रात हुआ था झगड़ा : सूत्रों के अनुसार, रविवार को तेहट्ट के दिवंगत विधायक तापस साहा की श्रद्धांजलि सभा के बाद मीठू शाह ने असामान्य मात्रा में शराब पी ली थी. रात में उनके सुरक्षा गार्ड जहांगीर आलम ने जब उन्हें शयनकक्ष में ले जाने की कोशिश की, तो वह भड़क गये और कहासुनी शुरू हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस के दौरान मीठू शाह ने अचानक एक सिंगल बैरल देसी पिस्तौल निकाल ली और गोली चला दी. गोली चूक गयी, जिससे गार्ड और वहां मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बचे.

पत्नी ने बचायी गार्ड की जान, पुलिस ने की बरामदगी : घटना के समय मीठू शाह की पत्नी मनोवारा शाह, जो नारायणपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हैं, मौके पर पहुंचीं और गार्ड को वहां से हटाकर अपने घर ले गयीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात में ही मीठू शाह के घर की तलाशी ली और सुबह तक एक सिंगल बैरल पिस्तौल, दो सात एमएम और नौ एमएम की पिस्तौल, आठ राउंड कारतूस और एक गोली का खोखा बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

मानसिक तनाव का दावा, विपक्ष ने उठाया सवाल : मीठू शाह की पत्नी ने दावा किया है कि विधायक तापस साहा की मौत के बाद उनके पति मानसिक रूप से अस्थिर हो गये हैं और यदि वे स्वस्थ होते, तो ऐसी घटना नहीं होती. हालांकि उन्होंने गोली चलने की जानकारी से इनकार किया. वहीं, विपक्ष ने सवाल उठाया है कि एक प्रभावशाली तृणमूल नेता के घर में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार कैसे जमा हो गये. कृष्णानगर पुलिस जिला अधीक्षक अमरनाथ के ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था और बरामद हथियारों की जांच की जा रही है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel