हल्दिया. भूपतिनगर थाने की पुलिस ने भगवानपुर के अर्जुननगर इलाके से तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता सुबीर माइति को बम बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी अपनी दशकर्मा दुकान की आड़ में यह सामग्री बेचने और सप्लाई करने का काम करता था. आरोपी बम विस्फोट के एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की जांच के दायरे में भी है. गौरतलब है क तीन दिसंबर, 2022 को भगवानपुर के अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नाडुआविला गांव में बम विस्फोट हुआ था. उस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक तृणमूल नेता भी शामिल था. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच एनआइए को सौंपी गयी थी. जांच के दौरान तृणमूल के कुछ नेताओं के नाम सामने आये थे, जिनमें माइति भी शामिल था. इधर, विस्फोटक सामानों की बिक्री को लेकर मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर भूपतिनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को अभियान चलाया. अभियान के दौरान अर्जुननगर इलाके में स्थित माइति के ठिकाने से बम बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जब्त की गयी. जब्त सामग्री का वजन करीब 60 किलोग्राम है. भूपतिनगर के विधायक व भाजपा नेता रबींद्रनाथ माइति ने आरोप लगाया कि 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल नेता बम बनाने की तैयारी में जुटे हैं. सुबीर माइति की गिरफ्तारी इसका सबूत है. तृणमूल नेता गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़ाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल के कांथी संगठनात्मक जिला प्रवक्ता अपरेश सांतरा ने कहा: मामले की मुझे जानकारी नहीं है. तथ्यों की जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा. हालांकि, यह पता चला है कि पुलिस ने जो सामान बरामद किया है, उसका इस्तेमाल संभवत: पटाखे बनाने के लिए किया जाता है और उक्त घटना का नाडुआविला विस्फोट कांड से संबंध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

