नेता प्रतिपक्ष ने अनुमति न मिलने के बावजूद सभा कर लगाया आरोप
कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्या घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराकर राज्य में बसने में उनकी मदद कर रही है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में ‘विजय संकल्प’ रैली में श्री अधिकारी ने कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को सत्ता से नहीं हटाया गया, तो वह दिन दूर नहीं जब राज्य की जनसांख्यिकी बदल जायेगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि हम रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ हैं. भाजपा के सत्ता में आने पर उनका पता लगाया जायेगा. उनके नाम हटाये जायेंगे और उन्हें निर्वासित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली निकालने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गयी थी. पर, पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. इसके बाद शनिवार को श्री अधिकारी और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दल भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं. विपक्ष के इन दावों के बारे में श्री अधिकारी ने कहा: मैंने कभी नहीं कहा कि हमें मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है. बल्कि मुझे आश्चर्य होता है कि हमें उनके (मुस्लिम) वोट क्यों नहीं मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस उन्हें वोटबैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया: क्या उन्हें मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का लाभ नहीं मिला? मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा मुसलमानों सहित हर वर्ग, हर समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य में हिंदुओं की संख्या में कमी आने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि 2027 की जनगणना में हिंदुओं की आबादी 85 प्रतिशत से घटकर 65 फीसदी हो जायेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी पश्चिम बंगाल को इस अव्यवस्था से बचाने के लिए ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

