वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान
संवाददाता, हावड़ा.
हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस ने बाली देशबंधु क्लब मैदान में विजय सम्मेलन और मिलनोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरूप राय ने कहा कि बाली में पार्टी का परचम फिर लहरायेगा. उन्होंने बताया कि बाली क्षेत्र पहले तृणमूल कांग्रेस के लिए काफी कमजोर माना जाता था, लेकिन आज यहां नव ज्वार तैयार हो गया है. मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और बाली विधानसभा क्षेत्र के बयोवृद्ध कार्यकर्ताओं को उत्तरी, पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर सम्मानित किया. मौके पर हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक गौतम चौधरी, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, विधायक कल्याण घोष, बाली केंद्र के सभापति अभिजीत गांगुली ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस बाली केंद्र की महिला अध्यक्ष कविता हल्दर, अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, सनातन गोस्वामी, भाष्कर गोपाल चटर्जी, अंश राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

