कोलकाता.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को दावा किया कि जलपाईगुड़ी जिले में छह अक्तूबर को उनकी पार्टी के सहयोगियों पर हुआ हमला ‘हत्या का पूर्व नियोजित प्रयास’ था. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने नागराकाटा की घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराने की मांग की. श्री मजूमदार ने उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए संवाददाताओं से कहा : हमारे नेताओं पर हमले की प्रकृति और पिछले दो दिनों में एक भी गिरफ्तारी न होने को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि यह हत्या का एक पूर्व नियोजित प्रयास था. हमें राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है. सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि खगेन मुर्मू और शंकर घोष के साथ नागराकाटा में कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों की पिटाई की गयी, लेकिन उनकी चोटों की गंभीरता का पता नहीं चल पाया, क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.उन्होंने दावा किया कि इस हमले में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पंचायत प्रधान ने मदद की थी. उन्होंने कहा कि हालांकि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन जब राज्य प्रशासन की ओर से तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हमें उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सीबीआइ जांच का अनुरोध करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

