प्रतिनिधि, कल्याणी.
जलकर मथुरापुर सहकारी समिति के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. यह सहकारी समिति नदिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में स्थित है. तृणमूल उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले के 58 पदों पर जीत हासिल की. रविवार को जैसे ही इसकी घोषणा हुई, तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरे अबीर की होली खेली. कृष्णानगर- एक पंचायत समिति के अध्यक्ष कार्तिक चंद्र घोष ने बताया कि नामांकन की तारीख 19 और 20 अगस्त थी.
58 तृणमूल उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन किसी भी विपक्षी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. नतीजतन, तृणमूल उम्मीदवार निर्विरोध जीत गये. वहीं, तृणमूल राज्य युवा मोर्चा सचिव सुशांत मंडल ने इस जीत के लिए सीएम ममता बनर्जी का आभार जताया. इसी दिन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपे गये. समारोह में तृणमूल कांग्रेस के राज्य युवा मोर्चा सचिव सुशांत मंडल, भीमपुर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष भोलानाथ विश्वास सहित जिले के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. वहीं, भीमपुर पंचायत लंबे समय से भाजपा के कब्जे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

