कोलकाता. मध्य प्रदेश भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं के पहनावे को लेकर की गयी कथित विवादास्पद टिप्पणी की तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. तृणमूल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वे इस टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे. तृणमूल ने पूछा कि क्या महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करना भाजपा की परंपरा बन गयी है. तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा नेता की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा : हम ऐसी टिप्पणी की निंदा करते हैं. हालांकि, भाजपा नेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है. उनकी पार्टी (भाजपा) को यह देखने की जरूरत है कि महिलाओं के बारे में इस तरह की बातें करना कितना अनुचित है. हमारी पार्टी विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है