आरजी कर अस्पताल का मामलासंवाददाता, कोलकाता आरजी कर अस्पताल की एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत के रुख का सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत किया है. पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पत्रकारों से कहा कि इस दिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आरजी कर में हुई घटना को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. तृणमूल इसका समर्थन करती है. उन्हें उम्मीद है कि अन्य पार्टियां इसका पालन करेंगी. श्री घोष ने कहा कि जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या जैसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पहले ही दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना में अबतक केंद्रीय जांच एजेंसी किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उनका आरोप है कि जांच को लेकर सीबीआइ अदालत को भ्रमित करना चाहता है. साथ ही तृणमूल नेता ने मामले की जांच को लेकर सीबीआइ के रुख को भी स्पष्ट करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है