भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के खिलाफ भेदभाव और त्रिपुरा में हमले के विरोध में तृणमूल ने निकाली बाइक रैली
प्रतिनिधि, हुगली.
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ योजनाबद्ध तरीके से मानव निर्मित है. इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों में बंगाल और बांग्ला भाषियों के साथ भेदभाव तथा त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर हमले के विरोध में तृणमूल ने रविवार को बाइक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार ने किया. यह रैली पोलबा के संग्रामपुर से शुरू होकर पोलबा, राजहाट, देवानंदपुर, बैंडेल, बालीमोड़, घड़ीमोड़ होते हुए चुंचुड़ा के खादिना मोड़ पर समाप्त हुई. इसमें हजारों तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
विधायक ने कहा कि देशभर में बंगाल और बांग्ला भाषियों को बांग्लादेशी कहकर कलंकित किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं. हम अपनी नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ पूरी तरह भाजपा की साजिश है, भाजपा बंगाल को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है. वहीं, बाइक रैली के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हेलमेट न पहनने के सवाल पर विधायक ने कहा कि बाहर से आये कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर पाये.
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा, ‘‘अपनी विफलता छिपाने के लिए तृणमूल अब मानव निर्मित बाढ़ जैसी कहानी गढ़ रही है. कल को शायद कहेगी कि लंदन या अमेरिका से पानी छोड़ा गया. जनता इसका जवाब 2026 के चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोग शासक हैं, इसलिए उन्हें हर बात में छूट मिलती है. अगर भाजपा करती, तो सभी पर केस दर्ज हो जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

