11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस ने फिर से शुरू की यात्रा, 5 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत 12 का रूट बदला

Train Accident: बंगाल में हादसे का शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस ने फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारण वंदे भारत समेत 12 के रूट बदल गए हैं.

Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. सुबह में हुई दुर्घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म करने के बाद 12:40 बजे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. लेकिन, इस हादसे की वजह से 5 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.

17 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन

सोमवार (17 जून) को 13174 डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गई, जब पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद सही-सलामत डिब्बों के साथ ट्रेन को मालदह स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन में 1293 यात्री सवार थे, जिनके लिए अलुआबाड़ी स्टेशन पर भोजन का इंतजाम किया गया.

रंगापानी में मालगाड़ी की ठोकर से कंचनजंगा के 4 डिब्बे बेपटरी

बता दें कि पश्चिम बंगाल के रंगापानी में मालगाड़ी की टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 4 डिब्बे बेपटरी हो गए थे. उन्हें छोड़कर बाकी डिब्बों के साथ यात्रियों को मालदा भेज दिया गया. यह ट्रेन असम के सिलचर और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह स्टेशन तक जाती है. ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के लिए रवाना हुई थी, लेकिन इसी बीच रास्ते में मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून 2024 को रद्द रहेगी.
  • 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून 2024 को रद्द रहेगी.
  • 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून 2024 को रद्द रहेगी
  • 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून 2024 को रद्द रहेगी.
  • 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून 2024 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. ये ट्रेनें अब न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते होकर चलेंगी.

  • 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस(16 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 13142 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जीलिंग मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 12378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).

कई स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की स्थापना

कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूर्व रेलवे ने सियालदह, हावड़ा, मालदा टाउन, न्यू फरक्का और कोलकाता स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना की. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, ताकि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के परिजन उनके बारे में और ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकें.

  • सियालदह : 033-23508794 (DOT), 033-23833326 (ऑटो टेलीफोन)
  • हावड़ा : 033-26413660 (Help Desk), 033-26402242, 033-26402243 (पूछताछ केंद्र)
  • मालदा टाउन : 03512-266000 (BSNL), 9046002982
  • न्यू फरक्का : 7595046555
  • कोलकाता स्टेशन : 033-25550119

इसे भी पढ़ें

WB Train Accident: रेलवे बोर्ड की चेयरमैन का बड़ा बयान- ड्राइवर की गलती से दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस

West Bengal Train Mishap|कंचनजंगा एक्स हादसे में मरने वालों के परिजनों को पीएमओ देगा 2 लाख रुपए

Train Accident: पश्चिम बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां क्षतिग्रस्त, 8 की मौत, देखें VIDEO

Train Accident: असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 की मौत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel