22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन विभाग को बिजनेस समिट में “5,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

बंगाल को हाल ही में कोलकाता में हुए दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में पर्यटन क्षेत्र में करीब 5,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बोले पर्यटन मंत्री

संवाददाता, कोलकाता. बंगाल को हाल ही में कोलकाता में हुए दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में पर्यटन क्षेत्र में करीब 5,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने सोमवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले एक साल में एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2022-23 में राज्य में विदेशी पर्यटकों का आगमन 10.4 लाख था, जो 2024-25 तक बढ़कर 27.07 लाख हो गया है. मंत्री ने कहा कि, उम्मीद है कि वर्ष चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. श्री सेन ने यह भी दावा किया कि 2022-23 में करीब आठ करोड़ घरेलू पर्यटकों ने बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 50 प्रतिशत विदेशी और देशी पर्यटक दक्षिण बंगाल को यात्रा के लिए चुनते हैं और पुरुलिया उनमें से एक हॉटस्पॉट है. विधानसभा में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग को वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में पर्यटन से जुड़ी 70 परियोजनाएं शुरू की जायेंगी, जिनमें से 38 दक्षिण बंगाल और और 32 उत्तर बंगाल में है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं पर 71 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मंत्री ने कहा कि उन्हें पुरुलिया से दो परियोजनाओं के प्रस्ताव मिले हैं. पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ पर मुरुगामा पर्यटन स्थल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कर दिया है, अब पुरुलिया में खैराबेरा पार्क का विस्तार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel