बाबरी मस्जिद मुद्दे पर विधायक हुमायूं कबीर के बयान की निंदा
हुगली. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर विधायक हुमायूं कबीर के हालिया बयान पर रिसड़ा मस्जिद कमेटी के सदस्य साकिर अली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मुस्लिम समाज शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय में प्रगति कर समाज में सम्मान अर्जित करना चाहता है. आज का मुसलमान विवाद नहीं, विकास चाहता है. बाबरी मस्जिद हमारी कभी मांग नहीं रही. साकिर अली ने सवाल उठाया : क्या मुगल सम्राट बाबर के पुत्र हुमायूं ने कभी अपने पिता के नाम पर बाबरी मस्जिद बनवायी? जब इतिहास में ऐसा उदाहरण ही नहीं है, तो हुमायूं कबीर किस आधार पर ऐसी मांग कर रहे है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बाबर का असली बेटा कौन, दिल्ली में दफन सम्राट हुमायूं या मुर्शिदाबाद के विधायक? उन्होंने दावा किया कि पिछले 500 वर्षों में भारत में लाखों मस्जिदें बनीं, लेकिन कहीं भी बाबरी मस्जिद नाम की मस्जिद नहीं बनी है, जो यह साबित करता है कि मुस्लिम समाज की सोच अब बदल चुकी है.
साकिर अली ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है. उनके अनुसार, विधायक हुमायूं कबीर इस बयानबाजी के जरिये भाजपा को चुनावी लाभ का अवसर दे रहे हैं. उन्होंने कहा : 1992 में मस्जिद ढहाये जाने पर उन्होंने एक शब्द नहीं कहा, लेकिन अब अव्यावहारिक मांग उठा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

