राज्य सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया जायेगा
कोलकाता. अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े संगठन भी जुट गये हैं. इनमें तृणमूल की महिला इकाई भी शामिल है. बुधवार को तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यहां तृणमूल भवन में संगठन की पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार के विकासमूलक कार्यों को लेकर बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. यह अभियान एक अप्रैल से 15 मई तक यानी करीब डेढ़ महीनों तक चलेगा. सूत्रों के अनुसार, जनसंपर्क अभियान के तहत तृणमूल महिला कांग्रेस की ‘अंचले आंचल’ कार्यसूची एक अप्रैल से 15 मई तक चलेगी, जिसके तहत पश्चिम बंगाल के 345 ब्लॉक व 127 निकाय क्षेत्रों में सभाएं आयोजित की जायेंगी. ‘तोमार ठिकाना, उन्नयन निशाना’ कार्यसूची के तहत तृणमूल के विकासमूलक कार्यों को लेकर घरों-घरों में लीफलेट बांटे जायेंगे. ‘पोइला बैशाख’ के मौके पर कोलकाता के गिरीश पार्क में तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली जायेगी, जिसका नाम ‘शंख यात्रा’ दिया गया है. रैली गिरीश पार्क से शुरू होगी जोड़ासांको स्थित ठाकुरबाड़ी के पास समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है