कोलकाता. छठ महापर्व को देखते हुए महानगर के विभिन्न इलाकों में कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं. महानगर के सभी गंगा घाटों के साथ-साथ निगम की तरफ से बनाये गये अस्थायी घाट व जलाशय के आसपास भी पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. इधर, छठ को लेकर महानगर के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक विभाग की तरफ से परिवर्तन किये गये हैं. सोमवार सुबह से ही महानगर में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि शहर के कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में परिवर्तन किया गया है. 27 अक्तूबर (सांध्य अर्घ्य) को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक और 28 अक्तूबर (सूर्योदय/उषा अर्घ्य) को तड़के तीन बजे से सुबह 10 बजे तक यह लागू रहेगा. पुलिस ने कहा है कि इस दौरान रानी रासमणि एवेन्यू, गवर्नमेंट प्लेस ईस्ट और वेस्ट, गोष्ठो पाल सरणी, खुदीराम बोस रोड, स्ट्रैंड रोड, नीमतला घाट स्ट्रीट, बाग बाजार स्ट्रीट और अन्य घाटों की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के ट्राम, गाड़ियां और गैर-मोटर चालित वाहन का अस्थायी प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे.विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और आसपास के इलाकों जैसे एजेसी. बोस रोड (डीएल खान रोड से कैथेड्रल रोड तक), हॉस्पिटल रोड, क्वीनस्वे, कैथेड्रल रोड, कैसुरिना एवेन्यू और लवर्स लेन में सामान ले जाने वाले वाहन, जिनका छठ पूजा से संबंध नहीं है, प्रतिबंधित रहेंगे. केवल आपातकालीन वाहन, जैसे एलपीजी, ईंधन, दूध, दवा, सब्जी और ऑक्सीजन से जुड़े वाहन इस आदेश से मुक्त रहेंगे. शहर में गंगाघाट की तरफ जाने वाली सड़कों पर पार्किंग, लोडिंग और अनलोडिंग पर पूरी तरह रोक रहेगी. इन मार्गों में डफरिन रोड, बीडन स्ट्रीट, विधान सरणी, एस्प्लानेड रो ईस्ट और वेस्ट, मेयो रोड, रेड रोड, किंग्सवे, शोभाबाजार स्ट्रीट और स्ट्रैंड रोड शामिल हैं. छठ पूजा से जुड़े वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर रुक सकेंगे, जैसे महर्षि देवेंद्र रोड, स्ट्रैंड रोड नॉर्थ, स्ट्रैंड बैंक रोड के कुछ हिस्से, बागबाजार दुर्गापूजा मैदान और मैदान पार्किंग क्षेत्र इसमें शामिल है. पुलिस की तरफ से लोगों से सहयोग करने का आवेदन वहीं, शोभाबाजार स्ट्रीट, बीडन स्ट्रीट, नीमतला घाट स्ट्रीट, दुर्गा चरण बनर्जी स्ट्रीट और स्ट्रैंड रोड (नॉर्थ) पर एक तरफा यातायात और डायवर्जन लागू होंगे. पुलिस ने कहा कि वास्तविक समय की स्थिति के अनुसार अन्य प्रमुख और कनेक्टिंग रोड पर भी वाहनों का संचालन सीमित या डायवर्ट किया जा सकता है. कुछ सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी, जिसमें पार्क स्ट्रीट, एजेसी बोस फ्लाईओवर, मां फ्लाईओवर, बालीगंज सर्कुलर रोड और इएम बाइपास (चिंगड़ीहाटा–मेट्रोपॉलिटन छोड़कर) शामिल हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें, निर्धारित मार्गों के साथ पार्किंग स्थलों का उपयोग करें. इन निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश अन्य सामान्य यातायात नियमों के साथ लागू रहेगा, प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, इसके साथ निजी स्वयंसेवा संस्थाओं के सदस्य भी सहयोग के लिए सड़कों पर तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

