18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य आयोजक के घर के पास पुलिस पिकेट तैनात

कोलकाता में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के आगमन को लेकर भारी अव्यवस्था फैल गयी. इस आयोजन के मुख्य आयोजक रिसड़ा निवासी शतद्रु दत्त हैं, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. शतद्रु का घर रिसड़ा के बांगुर पार्क इलाके में है. वहां रिसड़ा थाना के प्रभारी संजय सरकार ने चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

हुगली.

कोलकाता में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के आगमन को लेकर भारी अव्यवस्था फैल गयी. इस आयोजन के मुख्य आयोजक रिसड़ा निवासी शतद्रु दत्त हैं, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. शतद्रु का घर रिसड़ा के बांगुर पार्क इलाके में है. वहां रिसड़ा थाना के प्रभारी संजय सरकार ने चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. वहीं, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शतद्रु के घर के पास पुलिस पिकेट को बैठाया गया है. पड़ोसियों का कहना है कि पहले मार्टिनेज के आगमन के समय ऐसी कोई समस्या नहीं हुई थी. दर्शकों का आरोप है कि अव्यवस्था के कारण वे मेसी को देख ही नहीं पाये, जबकि वीआइपी और नेताओं की भीड़ अधिक थी. मेसी कुछ ही मिनट बाद मैदान में रह कर चले गये, जिससे दर्शक आक्रोशित हो उठे. बताया गया है कि शतद्रु दत्त श्रीरामपुर होलीहोम स्कूल के छात्र रहे हैं और बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे. एक समय वे एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. शुरुआत में उन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम किया, बाद में इसे बड़े स्तर पर ले गये. दुनिया के नामी खिलाड़ियों को बंगाल लाकर चर्चा में आये. उन्होंने अपने घर में ही एक फुटबॉल मैदान बनवाया और पेले, काफू, मार्टिनेज व रोनाल्डिन्हो जैसे दिग्गजों को कोलकाता लाये. मेसी को लाने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किये. मेसी के घर जाकर उनके पिता से मुलाकात की और फिर स्वयं मेसी से मिलकर कार्यक्रम की तारीख तय की. 13 दिसंबर को होने वाले शो के लिए करोड़ों रुपये के टिकट बेचे गये. हजारों दर्शक युवा भारती क्रीड़ांगन पहुंचे, लेकिन मेसी को न देख पाने से वहां तोड़फोड़ और भारी हंगामा हुआ, जिससे कोलकाता की छवि को धक्का लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel