लोन दिलाने के नाम पर ठगी, बागनान पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा
संवाददाता, हावड़ा.
बागनान में ठगों ने चेक पर लिखे ‘कैंसिल’ शब्द को मैजिक पेन से मिटाकर खाते से एक लाख 86 हजार रुपये निकाल लिये. लोन दिलाने के नाम पर हुई इस ठगी के मामले में बागनान थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिजीत घोष, सुब्रत खामरुई, विश्वनाथ दास, पैट्रिक लियोन स्मिथ और चंदन राय बताये गये हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से पूरी ठगी की रकम बरामद कर ली है. सभी से पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बागनान के खादीनान इलाके के निवासी गुलाम कादेर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को लोन की जरूरत थी. सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात एक तथाकथित लोन दिलाने वाले ग्रुप से हुई. कुछ दिनों बाद ग्रुप का एक सदस्य उनके घर पहुंचा और लोन प्रक्रिया के नाम पर एक ‘कैंसिल चेक’ मांगा. पीड़ित के बेटे ने चेक पर ‘कैंसिल’ लिखकर उसे सौंप दिया, लेकिन ठगों ने मैजिक पेन की मदद से वह शब्द मिटा दिया और चेक से 1.86 लाख रुपये निकाल लिये.
जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब जाकर परिजनों को ठगी का एहसास हुआ. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और जांच शुरू की. तकनीकी निगरानी के आधार पर छापेमारी कर सभी पांचों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य जगहों पर भी इसी तरीके से ठगी करने की बात कबूल की है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

