17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में लगी आग से तीन प्रवासी श्रमिकों की हुई मौत, चार गंभीर

बेंगलुरु में एक घर में आग लगने से मुर्शिदाबाद के सात मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गये. शुक्रवार सुबह तीन मजदूरों की मौत हो गयी.

कोलकाता. बेंगलुरु में एक घर में आग लगने से मुर्शिदाबाद के सात मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गये. शुक्रवार सुबह तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मज़दूरों की पहचान ज़ाहिद अली (35), मिनारुल शेख (32) और ताजिबुल शेख (31) के रूप में हुई है. घायलों का इलाज बेंगलुरु के सिटी मार्केट इलाके के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल सूत्रों ने विगत सोमवार को लगी आग में मिनारुल शेख (35), ज़ियाबुर शेख (35), हसन मंडल (42), ताजिबुर शेख (31), नूरजमल शेख (20), शफीजुल शेख (35) और ज़ाहिद अली (32) गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. सभी प्रवासी मज़दूर हैं. मृतक ज़ाहिद मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव का रहनेवाला था. बाकी छह प्रवासी मज़दूर बहरमपुर थाना क्षेत्र के राजधरपाड़ा ग्राम पंचायत के पंच पीरताला गांव के हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार लगभग एक महीने पहले मुर्शिदाबाद के कई लोग बेंगलुरु के बर्डी इलाके में हसन मंडल नामक एक स्थानीय ठेकेदार के अधीन काम करने गये थे. वहां एक बहुमंजिली इमारत में काम कर रहे थे. पास में ही एक छोटे से घर में रहते थे.

बेंगलुरु में काम करने वाले मुर्शिदाबाद के तारिक अज़ीज़ ने बताया कि जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय आग लग गयी थी. वे घर से बाहर नहीं निकल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel