14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमिका इस्मत आरा बीबी, मना घोष (50) और सफीकुल इस्लाम (50) शामिल हैं

तीसरे प्रेमी की एंट्री का विरोध करना पड़ा भारी बारासात. देगंगा के श्वेतपुर गांव में सोमवार रात से लापता एक युवक की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार सुबह खेत से लहूलुहान और नग्न अवस्था में शरीफुल इस्लाम नामक एक युवक का शव बरामद किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमिका इस्मत आरा बीबी, मना घोष (50) और सफीकुल इस्लाम (50) शामिल हैं. बताया जाता है कि महिला का पहला प्रेमी मना घोष है. दूसरा प्रेमी शरीफुल इस्लाम है, जिससे 14 सालों से महिला का अवैध संबंध चल रहा था. इस बीच, एक तीसरे व्यक्ति की एंट्री हुई. दूसरे प्रेमी ने नये रिश्ते पर कड़ी आपत्ति जतायी. लेकिन महिला अपने नये प्यार को खोना नहीं चाहती थी. जल्द ही उसने पहले और तीसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे प्रेमी को ही रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. पुलिस का दावा है कि योजना के मुताबिक शरीफुल की प्रेमिका ने उसे सोमवार शाम घर बुलाया था. मना और शफीकुल पहले से ही वहां मौजूद थे. शरीफुल जब इस्मत आरा के घर पहुंचा, तो उसे घर के पीछे एक तालाब पर ले जाकर वहां कथित तौर पर उसकी गला घोंट कर तीनों ने हत्या कर दी. फिर श्वेतपुर गांव के एक खेत में उसके शव को फेंक दिया गया. पुलिस गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel