कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट थाना क्षेत्र में घर में मालिक के न होने का फायदा उठाते हुए पड़ोसियों ने घर में घुसकर करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और कुछ नकद की चोरी कर ली. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम हैं शेख आसिफ, खोकन खान और इजाज अली खान हैं. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि कहीं इस चोरी में और कोई शामिल तो नहीं है. जानकारी के अनुसार, जिसके घर में चोरी हुई थी उसका नाम सैफुल अली खान है. वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गया था. उसी दौरान उसके घर में चोरी हुई. सैफुल ने घटना को लेकर मगराहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी.
डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमके दे ने बताया कि आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पकड़े गये सभी आरोपी सैफुल अली खान के पड़ोसी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

