पुलिस की नाइट मोबाइल टीम की तत्परता से टली वारदात
प्रतिनिधि, हुगली.
सिंगूर थाने की पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रचते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां और उनकी टीम ने नाइट मोबाइल गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा. यह जानकारी डीएसपी (मुख्यालय) अग्निश्वर चौधुरी ने दी.
डीएसपी के अनुसार, एएसआइ परिमल घोष 21 नवंबर की रात पाइराउड़ा क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि सात से आठ युवक बिलायतपुर पुल के पास टोटो और मोटरसाइकिल के साथ डकैती की तैयारी में जुटे हैं. सूचना तुरंत थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां को दी गयी. इसके बाद नाइट मोबाइल–II टीम के एसआइ अब्दुर रहमान के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
पुलिस को देखते ही कई युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, लेकिन पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भद्रेश्वर के बिलकुली क्षेत्र निवासी शेख शमीम (22), आयन मालिक (23) और हरुआ निवासी विश्वजीत पात्र उर्फ हैरी (28) के रूप में हुई है. इनके पास से एक नीले रंग का टोटो, लोहे के औजार, फावड़ा, चेन और रॉड बरामद किये गये. टोटो के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जा सके. पुलिस ने टोटो और बरामद सामान को जब्त कर लिया. सिंगूर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4) और 310(5) के तहत मामला दर्ज किया गया. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को चंदननगर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

