बैरकपुर. कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड-25 में गणेश पूजा के नाम पर 50,000 रुपये का चंदा नहीं देने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम सायन दास, सौरभ दत्त और रोहित सिंह हैं. पुलिस ने सायन और सौरभ को बशीरहाट के टाकी से और रोहित को बैरकपुर से दबोचा. यह घटना शुक्रवार रात की है जब 22 वर्षीय आदित्य मोहंती घर लौट रहा था. पीड़ित परिवार के अनुसार, रोहित सिंह और उसके साथियों ने उसे रोका और गणेश पूजा के लिए 50,000 रुपये का चंदा मांगा. जब आदित्य ने इतना बड़ा चंदा देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसे बाइक से उतारकर बेरहमी से पीटा. उन्होंने उसके सिर पर ईंट से कई वार किये और उसका सिर नाले में डुबाने की कोशिश भी की. गंभीर हालत में आदित्य को सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने बेलघरिया थाने में रोहित समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

