संवाददाता, विधाननगर.
अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर पूर्व प्रेमी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पूर्व प्रेमी लगातार धमकियां देकर रुपये मांग रहा था. पूर्व प्रेमी की वजह से युवती की शादी भी टूट गयी थी. घटना को लेकर युवती ने विधाननगर साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करायी. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने मुर्शिदाबाद से आरोपी युवक उदय को गिरफ्तार किया गया. वह मुर्शिदाबाद का ही रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विधाननगर के लेकटाऊन निवासी युवती का युवक के साथ पांच साल तक प्रेम संबंध था. इस दौरान दोनों की कई जगहों पर मुलाकात भी हुई थी. आरोप है कि युवक ने दोनों की अंतरंग तस्वीरें अपने मोबाइल में रख ली थी. बाद में दोनों के बीच का रिश्ता टूट गया.
युवती की शादी भी एक अन्य युवक से तय हो गयी थी. आरोप है कि युवक ने युवती की अंतरंग तस्वीरें युवक के घर भेज दी, जिसके बाद उसकी शादी टूट गयी. पूर्व प्रेमी बाद में युवती को फोन कर धमकाने लगा व रुपये मांगना शुरू कर दिया. रुपये नहीं देने पर अंतरंग पलों की तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विभिन्न स्रोतों के आधार पर आरोपी को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को विधाननगर उपजिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

