21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्य महानगरों की अपेक्षा कोलकाता में सड़क हादसे कम

कोलकाता पुलिस की वर्ष 2024 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश के सभी बड़े महानगरों दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद की तुलना में कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे कम रही है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में कोलकाता में कुल 1,9542 सड़क हादसे हुए,

कोलकाता.

कोलकाता पुलिस की वर्ष 2024 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश के सभी बड़े महानगरों दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद की तुलना में कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे कम रही है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में कोलकाता में कुल 1,9542 सड़क हादसे हुए, जिनमें 191 लोगों की मौत और 1724 लोग घायल हुए. यह आंकड़ा दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों की तुलना में बेहद कम है.

अन्य महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में 5,657 दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 1,551 लोगों की मौत हुई. चेन्नई में 3,767 हादसों में 544 मौतें, बेंगलुरु में 4,769 हादसों में 894 मौतें, मुंबई में 2640 हादसों में 370 मौतें और हैदराबाद में 3,785 हादसों में 301 मौतें हुईं. इन सभी के मुकाबले कोलकाता में हादसे और मौतें, दोनों ही सबसे कम दर्ज की गयीं.

‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान का असर : कोलकाता पुलिस की ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान ने सड़क सुरक्षा की दिशा में नया बदलाव लाया है. अभियान के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की आदत पर जोर दिया जा रहा है. मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने और तेज रफ्तार के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह सफलता नागरिकों की जागरूकता और ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता का परिणाम है.

बड़े आयोजनों में भी अनुशासित ट्रैफिक व्यवस्था : रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दुर्गापूजा, क्रिसमस व पार्क स्ट्रीट की भीड़ भरीं रातें और राजनीतिक रैलियों जैसे आयोजनों के दौरान भी कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभाला. लाखों की भीड़ के बावजूद कहीं भी बड़े ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी.

स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में कदम : कोलकाता पुलिस अब महानगर को ‘स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम’ की दिशा में आगे बढ़ा रही है. मुख्य चौराहों पर इंटेलिजेंट सिग्नल सिस्टम और ऑटोमैटिक कैमरा निगरानी लागू की जा रही है. डिजिटल चालान प्रणाली और ऑनलाइन फाइन पेमेंट सुविधा से ट्रैफिक अनुशासन और भी सुदृढ़ हुआ है. इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ बनाये जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं. महानगर के प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग टीम की निगरानी भी बढ़ायी गयी है. सीमित बल और घनी आबादी के बावजूद कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं की दर न्यूनतम बनी हुई है. ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ यानी शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel