18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के खाते में इस बार आयेंगी 148 से अधिक सीटें : शुभेंदु

खानाकुल में बुधवार को आयोजित जनगर्जन परिवर्तन संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए.

हुगली. खानाकुल में बुधवार को आयोजित जनगर्जन परिवर्तन संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए. इस दिन उन्होंने पहले खानाकुल के मध्यरंग से कामारशाल तक पदयात्रा की. इसके बाद कामारशाल में आयोजित सभा से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. एसएससी की ओर से जो सूची प्रकाशित हुई है, उसे अधूरी बताते हुए शुभेंदु ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की भतीजी, जो कीर्णाहार की निवासी हैं, उनका नाम इस सूची में नहीं है. इस मुद्दे पर उन्होंने कटाक्ष किया. सेना के मुद्दे पर विधानसभा में बोलने के कारण निलंबित होने को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में आरामबाग की चार सीटों के साथ-साथ राज्य में 148 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के मतुआ समुदाय को लेकर दिये गये बयान की भी शुभेंदु अधिकारी ने आलोचना करते हुए उन पर तीखा हमला किया. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सत्ता में आने पर खानाकुल में बाढ़-रोधी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel