23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के सभी थाना क्षेत्रों में मौजूद कॉलेजों के बाहर होगी निगरानी

कसबा में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद शहर के सभी कॉलेजों के बाहर की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए कोलकाता पुलिस और भी सख्त हो गयी है.

निर्देश. शाम से लेकर रात तक हरेक गतिविधि पर रखी जायेगी निगरानी

संवाददाता, कोलकाता

कसबा में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद शहर के सभी कॉलेजों के बाहर की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए कोलकाता पुलिस और भी सख्त हो गयी है. लालबाजार सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद कोलकाता की तरफ से शहर के सभी थानों को हर दिन शाम से लेकर रात तक अपने इलाके के हर कॉलेज के सामने पहरेदारी सख्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्हें सुरक्षा गार्डों से भी बातचीत कर इसकी जानकारी रखनी होगी कि कोई समस्या तो नहीं है.

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि हाल ही में पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने हर थाने के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि थानों को शाम से देर रात तक गश्त लगानी होगी. बाहर से नज़र रखने की कोशिश की जायेगी कि अंदर कोई संदिग्ध स्थिति तो नहीं पैदा हुई है. अगर रात में कॉलेज के अंदर से कोई अवांछित आवाज़ या रोशनी आ रही है, तो पुलिस वहां के सुरक्षागार्ड से पूछताछ कर इसके बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगे कि अंदर क्या चल रहा है. किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस को कॉलेज प्रशासन से भी संपर्क करना होगी.

इस बीच, गैंगरेप की घटना की जांच में लालबाजार सूत्रों का कहना है कि कॉलेज में सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्र ने पीड़िता को दो वीडियो फुटेज दिखाए थे. ये फुटेज मनोजीत के दो साथियों ने गार्ड रूम के बाहर से लिये थे. इनका इस्तेमाल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए किया था. हालांकि, पुलिस का दावा है कि मनोजीत ने जब करीब 50 मिनट तक कॉलेज छात्रा का यौन शोषण किया और उसके साथ बलात्कार किया.

इस बीच जैब और प्रमित ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर दो नहीं बल्कि एकाधिक वीडियो बनाए. तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक भेजकर उन सभी वीडियो को रिकवर करने की कोशिश जारी है. पुलिस के मुताबिक, वे वीडियो बड़े सबूत हैं. साथ ही कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज को भी महत्व दिया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक जांच के बाद वीडियो और फुटेज पुलिस को मिलने के बाद, चारों आरोपियों को तीन दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel