कोलकाता. अगले वर्ष ही राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. सूत्रों के मुताबिक इसके पहले ही सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस में सांगठनिक पदों पर बड़ा फेरबदल हो सकता है. यह बदलाव पूरी तरह परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. अगले 20 से 25 दिनों के भीतर इस बदलाव की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी. सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व का ध्यान नगर पालिका स्तर पर नेताओं के प्रदर्शन पर है. इसी कारण अगले एक महीने के भीतर राज्य की कई नगरपालिकाओं के जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है. किसकी कार्यकुशलता कैसी है और काम के आधार पर परफॉर्मेंस कैसा है, इस पर जोर दिया जायेगा. इसी आधार पर बदलाव होने की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

