16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगों की राजनीति स्वीकार नहीं करेगा मुर्शिदाबाद : ममता

विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किये जाने के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग दंगों की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया.

कोलकाता.

विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किये जाने के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग दंगों की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया. कबीर का नाम लिये बिना मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद में एक रैली में कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती और वह इसके सख्त खिलाफ है. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी देने के लिए जिले के बहुलवादी इतिहास का हवाला दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा : हम मुर्शिदाबाद के इतिहास को नहीं भूल सकते. यहां हर घर में सिराजुद्दौला का सम्मान किया जाता है. यह जिला नवाबों की धरती है. यहां सभी धर्मों के पवित्र स्थल हैं. लोग सिराज को याद करते हैं. मुर्शिदाबाद के लोग दंगों की राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे. उनकी टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस द्वारा कबीर को निलंबित किये जाने के कुछ ही देर बाद आयी. कबीर के निलंबन पर सीधे ममता बनर्जी ने मुहर लगायी है.

मुख्यमंत्री ने अपनी रैली के दौरान कहा कि मुर्शिदाबाद में विभिन्न धर्मों के लोगों के सह-अस्तित्व की विरासत की हर कीमत पर रक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद ने हमेशा एकता को कायम रखा है. यह वह धरती है, जहां इतिहास हमें सिखाता है कि विश्वासघात बर्बादी लाता है और सद्भावना शक्ति लाती है. हम इस सद्भावना की रक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर चावल का एक दाना सड़ता है, तो उसे हटाना होगा, नहीं तो बाकी सब सड़ जायेगा. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये कबीर को मीर जाफर तक करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग पैसे लेकर चुनाव से पहले भाजपा का पक्ष लेने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि हुमायूं कबीर को निलंबित करने से आनेवाले चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel