9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद की वेबसाइट हैक, लगा पाकिस्तानी झंडा

अलीपुरदुआर जिले के जिला परिषद कार्यालय में अचानक हड़कंप मच गया, जब परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर हैकिंग अलर्ट दिखायी देने लगा. वेबसाइट खोलते ही स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा और गलत वर्तनी में धमकी भरे संदेश दिखायी दिये. संदेश में भारत की डिजिटल इंडिया योजना को लेकर धमकी दी गयी थी.

कोलकाता.

अलीपुरदुआर जिले के जिला परिषद कार्यालय में अचानक हड़कंप मच गया, जब परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर हैकिंग अलर्ट दिखायी देने लगा. वेबसाइट खोलते ही स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा और गलत वर्तनी में धमकी भरे संदेश दिखायी दिये. संदेश में भारत की डिजिटल इंडिया योजना को लेकर धमकी दी गयी थी.

जानकारी के अनुसार, जब जिला परिषद की वेबसाइट के टेंडर विभाग का पेज खोला गया, तभी यह संदेश सामने आया. उसमें लिखा था कि डिजिटल इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि पाकिस्तान बार-बार हैकिंग के जरिये इस सपने के रास्ते में रुकावट बनेगा, डर फैलायेगा और डेटा चोरी करेगा. कार्यालय के अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला परिषद की सभाधिपति को दी और फिर वेबसाइट का रखरखाव करने वाली कंपनी को भी तुरंत सूचित किया गया.

इस घटना को लेकर जिला परिषद की अध्यक्ष ने बताया कि वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और संदेश दिखायी दिया, लेकिन अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि कोई आपराधिक गतिविधि हुई है या डेटा चोरी हुआ है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट से डेटा चोरी होने की घटना सामने आने के बाद इसकी शिकायत पुलिस के साइबर सेल से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel