कोर्ट में गवाही देने जाते भोलनाथ की कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर बेटे व ड्राइवर की हो गयी थी मौत
बशीरहाट. संदेशखाली के शेख शाहजहां के खिलाफ सीबीआइ मामले में मुख्य गवाह भोलानाथ घोष को कोर्ट जाते समय उनकी कार को ट्रक से टक्कर मारने की घटना में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम अब्दुल अलीम मोल्ला है. जांच में पाया गया है कि वह शेख शाहजहां का ही घनिष्ठ है. उसी ने हत्या की साजिश की थी. नजाट थाने की पुलिस ने रविवार देर रात उसे मिनाखां इलाके से गिरफ्तार किया. इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया गया कि भोलानाथ घोष जब बशीरहाट कोर्ट में शेख शाहजहां के खिलाफ गवाही देने जा रहे थे, तभी ब्यारमारी इलाके में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी. पुलिस का दावा है कि यह घटना गवाह की हत्या की साजिश के तहत अंजाम दी गयी थी. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भोलानाथ घोष भावुक हो गये और फूट-फूट कर रो पड़े. उन्होंने अपने छोटे बेटे की मौत के लिए इंसाफ की मांग की. उन्होंने कहा कि वह भयभीत हैं और पैनिक की स्थिति में हैं. भोलानाथ ने मुख्यमंत्री से पुलिस सुरक्षा की गुहार भी लगायी है.कब-कैसे हुई थी घटना
उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर की सुबह संदेशखाली के ब्यारमारी इलाके में एक ट्रक ने भोलानाथ घोष की चार पहिया कार को टक्कर मारी थी, जिससे कार सड़क किनारे खाई में गिर गयी थी. हादसे के बाद भोलानाथ के छोटे बेटे सत्यजीत घोष और कार चालक शाहनूर की मौत हो गयी थी, जबकि भोलानाथ बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया था. पीड़ित भोलानाथ घोष ने नजाट थाने के राजबाड़ी आउटपोस्ट में आठ लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.हत्या की थी साजिश, षड्यंत्र करके ही ट्रक ने कार को मारी थी टक्कर
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बशीरहाट पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि गिरफ्तार अलीम मोल्ला ही मुख्य आरोपी साजिशकर्ता है, जो शेख शाहजहां का ही घनिष्ठ है. उसी ने घटना की साजिश की थी. भोलनाथ ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश थी, उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी गयी थी. जांच में सीसीटीवी में पाया गया है कि घटना के दिन राहुल कुद्दुस तरफदार नामक एक शख्स बाइक से भोलनाथ की कार को फॉलो कर रहा था. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि गुलाम हुसैन मोल्ला घटना के दिन ट्रक चला रहा था, फिर उसे भी गिरफ्तार किया गया. फिर दोनों से पूछताछ के बाद इसमें लिप्त शुशांत सरदार और उत्तल को गिरफ्तार किया गया. ट्रक की देख रेख नजरूल मोल्ला करता था. उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो पता चला कि अब्दुल अली मोल्ला मूल आरोपी है, जिसने हत्या की साजिश की थी. फिर उसे गिरफ्तार किया गया. घटना में लिप्त ट्रक अब्दुल शामत मोल्ला का है, जो फिलहाल फरार है. पीड़ित परिवार ने भी आरोप लगाया था कि घटना के समय कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रक चालक उतरकर बाइक पर बैठकर भागा था. इसी कारण मामले में हत्या के लिए सुपारी दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

