हुगली. उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका के एक नंबर वार्ड के दासपाड़ा लेन के एक तीन मंजिला मकान में दु:साहसिक चोरी की वारदात हुई है. शनिवार की शाम छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच एनके मित्रा के मकान में चोरी की घटना हुई. परिवार के एक बीमार सदस्य के स्वास्थ्य की कामना करने आवश्यक तिथि पर मां शकुंतला मंदिर में पूजा अर्चना करने गये थे. घर लौट कर देखा घर के दरवाजे पर दोनों ताला लटका हुआ है, लेकिन भीतर से खुल नहीं रहा है. पिछवाड़े जाकर देखा तो रसोई घर का खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है. खिड़की खुली हुई है. यह दृश्य देखकर समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है. तत्काल उत्तरपाड़ा थाने को सूचित किया गया. पुलिस आकर दरवाजा खोलने में मदद की. भीतर जाकर देखा गया. नीचे तले से लेकर ऊपर तले तक सभी सामान बिखरे हुए थे. अलमारी खुली हुई थी. नकदी पंद्रह हजार और सोने-चांदी के गहने गायब थे. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

