कोलकाता. फ्लैट पर कब्जा को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके छोटे भाई ने आत्महत्या की है. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को उसके बयान पर शक हो गया. लेकिन पुलिस की लंबी पूछताछ में आरोपी टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसके बयान के आधार पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विगत गुरुवार को बेलियाघाटा इलाके में स्थित एक घर के कमरे से रोहन मंडल नामक युवक का शव बरामद किया गया था. उसके हाथ और पीठ पर खून के धब्बे थे. पुलिस को घटनास्थल की जांच में ही कुछ संदेह हुआ था. उसके घरवालों ने दावा था कि रोहन कई महीनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था. इसी कारण वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता था. वह बेलियाघाटा स्थित अपने फ्लैट में अकेला ही रहता था. इससे पहले भी उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी. अभिजीत ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई ने आत्महत्या की है. पुलिस का कहना है कि जांच में घर का दरवाजा और रोहन के हाथों की नसों पर निशान देखकर पहले ही शक हो गया था कि कुछ छिपाया जा रहा है. इसके बाद अभिजीत से पूछताछ शुरू की गयी. उसके मोबाइल का टॉवर लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह पिछले गुरुवार को अपने भाई से मिलने गया था. इस आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ शुरू हुई, जिसमें वह टूट गया. अभिजीत ने स्वीकार किया कि जिस फ्लैट में उसका भाई रोहन रहता था, उसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. गुरुवार को रोहन ने फ्लैट बेचने और पैसे बांटने पर चर्चा करने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित होकर उसने चाकू घोंपकर छोटे भाई की हत्या कर दी. फिर वहां से भाग गया और चाकू को घर के पास नाली में फेंक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है