15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के दिन भी डेटा एंट्री करता दिखा बीएलओ

आयोग की सख्त समय-सीमा के कारण कई बीएलओ बिना रुके काम कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में इसका अनोखा उदाहरण देखने को मिला, जहां एक बीएलओ अपनी ही शादी के बीच कमरे में बंद होकर डेटा एंट्री करता हुआ दिखा.

कोलकाता.

एसआइआर के काम में लगे बीएलओ अपने-अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करने में जुटे हैं. गणना प्रपत्र घर-घर बांटने और संग्रह करने के बाद उन्हें ऑनलाइन डिजिटाइज करना भी बीएलओ की ही जिम्मेदारी है. आयोग की सख्त समय-सीमा के कारण कई बीएलओ बिना रुके काम कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में इसका अनोखा उदाहरण देखने को मिला, जहां एक बीएलओ अपनी ही शादी के बीच कमरे में बंद होकर डेटा एंट्री करता हुआ दिखा.

डोमकल के भातशाला निवासी और प्राइमरी स्कूल के शिक्षक मुश्ताक अहमद पर 774 मतदाताओं को प्रपत्र बांटने, संग्रह करने और डेटा अपलोड करने की जिम्मेदारी है. रविवार को उनके घर में शादी की रस्में चल रही थीं. मेहमानों से घर भरा था और हर कोई जश्न में डूबा था, लेकिन दूल्हे मुश्ताक अहमद अलग कमरे में लैपटॉप लेकर बैठे थे. किसी नाराजगी या रुठने की वजह से नहीं, बल्कि काम के दबाव के कारण वह लगातार एसआइआर फॉर्म की डेटा एंट्री में लगे रहे.

परिवार बोला : एसआइआर के दबाव में निजी जीवन के सबसे खूबसूरत पल भी हो रहे प्रभावित

परिवार के लोगों ने बताया कि शादी की रस्मों के दौरान भी मुश्ताक बार-बार काम पर लौट आते थे. प्रीति-भोज कार्यक्रम में भी वह मोबाइल और लैपटॉप पर डेटा अपलोड करते देखे गये. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि एसआइआर का दबाव इतना है कि निजी जीवन के सबसे खूबसूरत पल भी प्रभावित हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुश्ताक हैं. मुश्ताक खुद कहते हैं, “मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. फॉर्म का काम अभी सिर्फ 40 फीसदी पूरा हुआ है. समय कम है, इसलिए सही तरीके से काम करना ही होगा, कोई दूसरा रास्ता नहीं है.” अपनी शादी के दिन काम करते रहने पर वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, “शायद यह पल इतिहास बन जायेगा. भविष्य में जब एसआइआर की मेहनत पर बात होगी, तब मैं कह सकूंगा कि जिम्मेदारी निभाने के लिए शादी के दिन भी कमरे में बंद होकर डेटा एंट्री करनी पड़ी थी. यह सब मैं इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मेरा परिवार और मेरी जीवनसंगिनी इसकी अहमियत समझते हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel