संवाददाता, कोलकाता
कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय सेना के ””””ऑपरेशन सिंदूर”””” के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देशवासी आक्रोशित थे और वे ऐसे हमले की उम्मीद कर रहे थे. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सिर्फ पीओके ही नहीं, उससे भी आगे बढ़कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला हुआ है और यह होना चाहिए था. हर देशवासी को इसकी उम्मीद थी. पूरे देशवासी आक्रोशित थे. सभी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे थे. पहलगाम की बैसरन घाटी में जिस तरह से हमारे पर्यटकों की कायराना हत्या की गयी थी, जो क्रूरता बरती गयी थी, उसके बाद पूरे देशवासी चाह रहे थे कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. वहीं, अब खबर मिली कि मंगलवार देर रात हमारे बहादुर सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. चुन-चुन कर सभी को खत्म कर दिया है. इस ऑपरेशन के बाद हमारे देशवासी उल्लासित हैं. हमारी फौज की ताकत का पता पूरी दुनिया को चल गया है. ” सैन्य कार्रवाई का नाम ””ऑपरेशन सिंदूर”” रखने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह सांकेतिक है. कोई भी नाम दिया जा सकता है. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में किसी महिला की हत्या नहीं की गयी, सिर्फ पुरुषों की हत्या हुई थी और महिलाओं को विधवा होना पड़ा था. ऐसे में यह नाम सही है.
पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित किये जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार जो चाहे कर सकती है, लेकिन एक दिन की मॉक ड्रिल में पता नहीं हम कितना ज्यादा सीख पाएंगे. ऐसे मॉक ड्रिल बार-बार करने चाहिए. कहां पर बंकर बनाए गए हैं, कहां पर लोग सुरक्षित रह सकते हैं, उसके बारे में आम लोगों को जानकारी देनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

