12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरभक्षण के लिए तो नहीं की गयी हत्या जांच में जुटी है कूचबिहार की पुलिस

पुलिस को यह भी पता चला है कि हत्या के बाद उसने अपने घर के बगल वाले टॉयलेट में शव को साफ किया था.

कोलकाता. कूचबिहार के दिनहाटा में श्मशान घाट में रहने वाले एक शख्स की अप्राकृतिक मौत की जांच में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फिरदौस आलम है. पुलिस को शक है कि उसने नरभक्षण के लिए हत्या की होगी. पुलिस को यह भी पता चला है कि हत्या के बाद उसने अपने घर के बगल वाले टॉयलेट में शव को साफ किया था. जांचकर्ता उससे पूछताछ कर इस बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले शनिवार को दिनहाटा के कुरसर हाट में एक श्मशान घाट इलाके से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद किया गया था. शरीर पर चोट के कई निशान थे. पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या शुक्रवार रात को की गयी होगी. मृतक के गले और गर्दन पर चोट के निशान थे. जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि घटना एक सुनसान जगह पर हुई थी. चारों ओर खाली जगह थी. आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, इसलिए जांचकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से बात कर जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. आस-पास के लोगों से बात करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक एक साल से ज्यादा समय से श्मशान घाट में रह रहा था. पुलिस को पता चला कि वह शायद दिमागी तौर पर ठीक नहीं था. दिनहाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा ने कहा कि हत्या बहुत बेरहमी से की गयी थी. जांच करने वाले यह नहीं समझ पाये कि कोई किसी अनजान, दिमागी तौर पर ठीक नहीं इंसान को इस तरह क्यों मारेगा. यह पता नहीं चल पाया कि हत्या के पीछे कोई मकसद था या नहीं. अंत में पुलिस को गुप्त रूप से खबर मिली कि फिरदौस इस हत्या में शामिल है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है. एसडीपीओ ने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि इस हत्या के पीछे उसका ऐसा कोई मकसद नहीं था. हत्या सिर्फ जान लेने के लिए की गयी थी. कई गवाहों से पता चला कि हत्या के बाद शव को घर के पास लेकर आया था. वहां उसने नल के पास शव को अच्छी तरह से साफ किया था. कुछ चश्मदीदों से पता चला कि उसका इरादा शव का भक्षण करने का था. आरोपी में कैनिबलिज्म (इंसानी मांस खाना) की कुछ विशेषता मिली है. अधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है.

मामले की गहन जांच चल रही है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि फिरदौस हर समय नशे में रहता था. आरोपी को पहले भी कई बार नशे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा चुका था. उन्होंने कहा कि आरोपी की बातें बहुत अजीब व बेतुकी हैं. नशे की वजह से ब्रेन डैमेज के कुछ निशान हैं. हालांकि मानसिक असंतुलन का कोई कागजी दस्तावेज नहीं है. पहले उसने कोई अपराध किया है, इसका भी अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस को शक है कि फिरदौस ने उस आदमी को इसलिए मारा, क्योंकि वह आसान टारगेट था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel