पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्रतिनिधि, दुर्गापुरसोमवार शाम करीब 4:30 बजे राज्यपाल सीवी आनंद बोस दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां हाल ही में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई मेडिकल छात्रा का इलाज चल रहा है. उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. राज्यपाल करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहे और इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी विस्तृत बातचीत की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि यह एक बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार से बात की है, और जो कुछ भी कहा गया, वह पूरी तरह गोपनीय है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि पीड़िता और उसका परिवार न्याय पा सके.उन्होंने कहा कि पीड़िता बेहद डरी और सहमी हुई है. साथ ही इस बात पर चिंता जतायी कि राज्य में यह अपनी तरह की पहली घटना नहीं है. हाल ही में हमने राज्य में इस तरह की कई घटनाओं को देखा है. बंगाल जिसने कभी सामाजिक पुनर्जागरण का नेतृत्व किया था, वहां इस तरह की घटनाएं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने होंगे. इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

