कोलकाता.
राज्य में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाले गंगासागर मेले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने गंगासागर मेला शुरू होने से एक महीने पहले ड्रेजिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने यह बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने गंगासागर मेला को और कई दिशा-निर्देश जारी किये. इस बैठक में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी के साथ-साथ सिंचाई, लोक निर्माण, दमकल, सुंदरवन विकास, पंचायत व ग्रामीण विकास, नागरिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली, परिवहन समेत कई विभागों के सचिव भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ नहीं है. इसलिए, गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत ज़्यादा होगी. इसलिए, बैठक में मुख्य सचिव ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व मेला कार्य से जुड़ने वाले विभागों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. मुख्य सचिव ने पेयजल समेत बिजली, सड़क, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों का दौरा करनेवाली हैं. उससे पहले, मुख्य सचिव ने गंगासागर मेला से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा है.मुख्य सचिव ने की उच्च स्तरीय बैठक, दिये निर्देश
नागरिक स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी का इंतजाम करेगा.पुण्यार्थियों के रहने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर व्यवस्था की जायेगी.
मेला के लिए वॉटर एम्बुलेंस के साथ-साथ एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.स्वास्थ्य सेवा के लिए एक अस्थायी हॉस्पिटल बनेगा
लॉट 8 व कचूबेरिया के अलावा अन्य स्थानों पर भी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा.कोलकाता से लॉट नंबर 8 व कचुबेरिया से कपिल मुनि आश्रम जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का इंतजाम करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

