कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय की सभी पूर्व-निर्धारित परीक्षाएं गुरुवार 28 अगस्त को आयोजित की जायेंगी. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश जारी किया है. यह आदेश कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले प्रत्येक कॉलेजों को भी दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार अगस्त को हुई सिंडिकेट की बैठक में पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया था. आज एक अधिसूचना में इस निर्णय को दोहराया गया. कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति शांता दत्ता ने पहले कहा था कि विश्वविद्यालय राज्य सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा के दिन छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी है. कलकत्ता विश्वविद्यालय के बी.कॉम सेमेस्टर चार और विधि विभाग की सेमेस्टर चार की परीक्षाएं 28 अगस्त को निर्धारित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

