जामताड़ा का रहने वाला आरोपी विधाननगर पुलिस की गिरफ्त में
विधाननगर. बैंक ग्राहक को झांसा देकर उसके खाते से 90 लाख रुपये उड़ाने वाले जामताड़ा निवासी साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम नसीम अंसारी (38) है, जो झारखंड के चेंगैडीह, धोबना, जामताड़ा का रहने वाला है. फिलहाल वह हावड़ा के टिकियापाड़ा, बेलिलियस रोड में रह रहा था. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. मामला साल्टलेक निवासी उमा शंकर घोष दस्तीदार की शिकायत पर दर्ज हुआ था. जनवरी 2024 में उन्होंने थाने में शिकायत की थी कि गूगल पर पीएनबी मुख्यालय का हेल्पलाइन नंबर खोजने के दौरान उन्हें एक फर्जी नंबर मिला. उस पर कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और उनकी व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी हासिल कर ली.
बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि उनके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में अनधिकृत तरीके से पहुंच बनाकर उनकी 90 लाख रुपये की सावधि जमा राशि निकाल ली गयी है. जांच के बाद विधाननगर दक्षिण थाने के उप-निरीक्षक कौशिक घोष ने निक्को पार्क इलाके में छापा मारकर आरोपी नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

