कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक राजनीतिक रैली के लिए बनगांव की हेलीकॉप्टर यात्रा मंगलवार को रद्द कर दी गयी क्योंकि यात्रा के लिए निर्धारित हेलीकॉप्टर का लाइसेंस समाप्त हो चुका था. बनर्जी कोलकाता से लगभग 104 किलोमीटर दूर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव सड़क मार्ग से गयीं. हेलीकॉप्टर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री लगभग छह महीने से हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं और सोमवार को हेलीकॉप्टर ने अपनी अनिवार्य परीक्षण उड़ान पूरी की. अधिकारी ने कहा, “लाइसेंस की समाप्ति की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए थी. दस्तावेजों की पुष्टि किये बिना परीक्षण उड़ान की अनुमति देना अस्वीकार्य है. हालांकि जांच के दौरान लाइसेंस में चूक की सूचना नहीं दी गयी. यह मामला मंगलवार तड़के सामने आया. ” सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री इस बात को लेकर नाराज दिख रही थीं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती, खासकर वीवीआइपी से जुड़े मामलों में. उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) पूरा स्पष्टीकरण मांगा है. ” यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है कि यह चूक कैसे हुई और इसकी सूचना पहले क्यों नहीं दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

