उलबेड़िया पूलकार दुर्घटना में बड़ा खुलासा
चालक हार्ट का मरीज, सीने में लगा है स्टेंट
तीन बच्चों की मौत के बाद कई गंभीर लापरवाहियां आयीं सामने
संवाददाता, हावड़ा.
उलबेड़िया थाना अंतर्गत बहिरा मोड़ के पास सोमवार को बच्चों को घर ले जा रही पूलकार के तालाब में गिरने की घटना ने इलाके को झकझोर दिया था. दुर्घटना में घायल दो बच्चे प्रियम बाग और अर्घ मंडल फिलहाल उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत में सुधार है, लेकिन कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जायेगा.
घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने पूलकार के कागजात और तकनीकी स्थिति की विस्तृत जांच की. प्रारंभिक रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था. इंश्योरेंस फेल था. ब्रेक कमजोर थे. गाड़ी में पुराने टायर लगाये गये थे. सबसे गंभीर तथ्य यह सामने आया कि पूलकार का मालिक एवं चालक श्रीमंत बाग (48) खुद हार्ट का मरीज है और उसके सीने में स्टेंट लगा है. इसके अलावा भी उसे कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं. जिला पुलिस अधीक्षक सुबीमल पाल ने कहा कि ऐसी शारीरिक स्थिति में वाहन चलाना अत्यंत जोखिमपूर्ण है. पुलिस या न्यायिक हिरासत में आरोपी को रखना कितना उचित होगा, इस पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि फॉरेंसिक विभाग की टीम ने वाहन की जांच की है और गाड़ी की स्थिति को बेहद खराब पाया है. चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज कर जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को हादसे में पूलकार में सवार पांच बच्चों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

