22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर जा रही बस खाल में गिरी, 10 लोग घायल

दक्षिण 24 परगना में गंगासागर जा रही यात्रियों से भरी एक बस चौरंगी इलाका स्थित एक खाल में गिर गयी.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना में गंगासागर जा रही यात्रियों से भरी एक बस चौरंगी इलाका स्थित एक खाल में गिर गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है. स्थानीय लोगों व पुलिस ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में घायल 10 लोगों को सागर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सुंदरबन विकास मामलों के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा और स्थानीय बीडीओ कन्हैया कुमार राव मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि इस दिन सुबह कचुबेरिया से गंगासागर जाने के लिए एक यात्री बस रवाना हुई थी. चौरंगी इलाके में अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे मौजूद एक खाल में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत बस में सवार लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. सागर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बस यांत्रिक गड़बड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हुई या हादसे की कोई अन्य वजह है, इसकी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें