हावड़ा.
बेंटरा थाना अंतर्गत चांदनी पुकुर इलाके में एक आश्रम पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि रविवार रात से ही यहां दोनों पक्षों के बीच रूक-रूककर मारपीट हो रही है. इस घटना के कारण इलाके में तनाव फैला हुआ है. जानकारी के अनुसार, तृणमूल के दो गुटों के बीच यह झगड़ा यहां के एक आश्रम में कब्जा करने को लेकर है. घटना की शुरुआत रविवार रात को हुई, जब चांदनीपुकुर इलाके में एक मंदिर के सामने खाने का आयोजन किया गया था. इसी समय तृणमूल के एक गुट ने हमला बोल दिया. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरा गुट स्थानीय नहीं है. वे लोग दासनगर से यहां आकर गुंडागर्दी करते हैं. व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जाती है. विरोध करने पर आये दिन मारपीट होती है. मारपीट की एक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इलाके की रहने वाली झूमा दास ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इलाके की स्थिति इस तरह हो गयी है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि आश्रम पर दखल करने का ही मुख्य उद्देश्य है. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से दो गुटों के बीच आये दिन मारपीट होने की खबर मिल रही है. पुलिस के हाथों सीसीटीवी फुटेज लगा है. सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

