खड़गपुर. एसएलएसटी परीक्षा को लेकर फेसबुक पर प्रश्न पत्र और उत्तर लीक होने की अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये अरिंदम पाल को रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र लाया गया. अदालत के आदेश के बाद उसे परीक्षा देने की अनुमति दी गयी. पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने दो दिन पहले ही अरिंदम पाल को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उसने फेसबुक पर पोस्ट करके दावा किया था कि परीक्षा से दो दिन पहले एसएलएसटी प्रश्न पत्र और स्कूल सेवा आयोग के उत्तर उपलब्ध हो जायेंगे.पोस्ट में उसने खुद को मुर्शिदाबाद निवासी बताया था. जांच में पता चला कि आरोपी चंद्रकोना थाना क्षेत्र के मांगरुल पंचायत इलाके का निवासी है और एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैला कर परीक्षार्थियों को गुमराह करने, परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाने और माहौल में दहशत पैदा करने की कोशिश की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

