11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्थायी सफाईकर्मी तीन दिनों से लापता

लापता कर्मचारी की पहचान रवि मलिक (32) के रूप में हुई है.

24 दिसंबर को घर से निकला था चाय लेने पत्नी ने नगरपालिका में विवाद के बाद लापता होने का लगाया आरोप बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर नगरपालिका में कार्यरत एक अस्थायी सफाई कर्मचारी पिछले तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है, जिससे उसके परिजन बेहद परेशान हैं. लापता कर्मचारी की पहचान रवि मलिक (32) के रूप में हुई है. वह बैरकपुर लालकुठी के पास इंदिरा नगर का निवासी है. परिवार के अनुसार, रवि मलिक 24 दिसंबर की दोपहर चाय लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने टीटागढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. रवि मलिक के लापता होने से उसकी पत्नी करिश्मा मलिक, तीन बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य गहरी चिंता में हैं. करिश्मा मलिक ने बताया कि उन्होंने अपने पति को हर संभव जगह पर तलाश किया, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में काम के दौरान रवि मलिक का किसी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान और उदास रहने लगे थे. इसके बाद ही उनके लापता होने की घटना सामने आयी. उधर, टीटागढ़ थाने की पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. रवि मलिक की तस्वीर आसपास के सभी थानों में भेज दी गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel