कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना कुलतली क्षेत्र के नारायणतला गांव की है, जहां खेत में पानी देते समय मोटर में अचानक करंट आने से किशोर की मौके पर ही जान चली गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. मृतक का नाम अर्णब भुइयां (16) है. वह नारायणतला गांव का निवासी था. परिवार के अनुसार, खेत में खीरे की फसल लगी थी और शनिवार सुबह अर्णम मोटर चलाकर खेत में पानी दे रहा था. उसी दौरान अचानक मोटर में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया. परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक अर्णब घर नहीं लौटा, तो उसके पिता खेत की ओर गये. खेत में अर्णब को अचेत अवस्था में पड़ा देख वह घबरा गये. इसके बाद परिजन उसे तुरंत कैनिंग महकमा अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. कम उम्र में बेटे की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. घर में मातम छाया है और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर बासंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

